Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि से पहले रामनगरी में उमड़ा भक्ति का जनसैलाब, धूमधाम से मनाया जाएगा पर्व

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 03:47 PM (IST)

Ram Mandir: भगवान शिव के भक्तों को हर साल महाशिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार रहता है। हर साल फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन चारों ओर मंदिरों, शिवालयों में बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे होते हैं। भक्त भाव-विभोर होकर पूजा उपासना में लीन रहते है। इस साल महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार यानी 26 फरवरी को मनाया जाएगा। रामनगरी अयोध्या में भी महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन शिवालयों में हर हर महादेव के उद्घोष के साथ भव्य पूजा और उत्सव होगा। 

आज ही जुटने लगी भीड़ 
महाशिवरात्रि से पहले आज यानी मंगलवार को ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट चुकी है। बुधवार को 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। मंगलवार को ही लगभग आठ लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर दर्शन और पूजा कर रहे हैं। इस दिन शिवालयों में हर हर महादेव के उद्घोष के साथ भव्य पूजा और उत्सव होगा।शिवालयों को सजाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को भव्यता का अनुभव हो सके। आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में शिवभक्त अयोध्या पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और पूजा-अर्चना करेंगे।

PunjabKesari

भक्त करेंगे भोलेनाथ की पूजा 
राम मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है। सुबह पांच बजे से ही मंदिर में दर्शन-पूजन शुरू हो गया था। मंगलवार के दिन हनुमानगढ़ी में भी भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है, जहां डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है। श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ इन मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। बुधवार को भी श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static