महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि: संगम नगरी में इस फैन ने बना रखा है बापू का अनूठा म्यूजियम
punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 01:57 PM (IST)
इलाहाबादः महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि पर संगम नगरी इलाहाबाद में बापू की लोकप्रियता देखने को मिली है। दरअसल यहां के एक बिजनेसमैन अनिल रस्तोगी ने बापू का अनूठा म्यूजियम तैयार किया है। इस म्यूजियम की खासियत यह है कि यहां बापू के जीवन के हर रंग देखने को मिलेंगे।
बता दें कि दुनिया के 133 देशों ने अब तक बापू पर जो भी डाक टिकट, करेंसी और पोस्टकार्ड जारी किए हैं, इस म्यूजियम में वह सब के सब मौजूद हैं। इसके अलावा दुनिया भर में बापू पर अब तक जारी लगभग हरेक ग्रीटिंग्स, सिक्के, सोविनियर, पोस्टल स्टेशनरी, फर्स्ट डे कवर, मिनिएचर शीट, टोकंस, स्पेशल कवर्स और फोन कार्ड्स भी मौजूद हैं।
अनिल रस्तोगी ने बताया कि इस म्यूजियम की शुरुआत करीब 47 साल पहले 1969 में की गई थी। नई पीढी को बापू के अहिंसा के सन्देश और उनकी गांधीगिरी से रूबरू कराने के लिए ही उन्होंने यह म्यूजियम तैयार किया है। वहीं इस अनूठे कलेक्शंस को देखने के लिए रोजाना तमाम लोग यहां पर आते हैं।
उल्लेखनीय है कि आज महात्मा गांधी की आज 70वीं पुण्यतिथि है। पूरे देश में आज बापू को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी जा रही है।