''अटल जी ने रखी सुशासन की नींव'', Atal Bihari Vajpayee की 100वीं जयंती पर बोले CM Yogi
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 02:38 PM (IST)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी 25 दिसंबर को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 100वां जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान सीएम योगी ने पूर्व पीएम को नमन करते हुए श्रद्घांजलि दी। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर रक्षामंत्री एवं लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।
'अटल जी ने सुशासन की नींव को दी मजबूती'
पूर्व पीएम की 100वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें याद करते हुए कहा कि अटल जी ने अपने शासनकाल में सुशासन की नींव को मजबूती दी। अटल जी की पंक्तियां 'आदमी को चाहिए कि वह जूझे, परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े'..., 'एक पांव धरती पर रखकर ही वामन भगवान ने आकाश-पाताल को जीता था, धऱती ही धारण करती है, कोई उस पर भार न बने, मिथ्या-अभिमान से न तने...' यह पंक्तियां हमें प्रेरणा प्रदान करती हैं।
सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है - सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव आवश्यक है। यह जनसहभागिता के बिना संभव नहीं हो सकता। सुरक्षा का भाव घर के अंदर से पैदा करना होगा। यदि व्यक्ति घर के अंदर सुरक्षित है तो सामुदायिक रूप से सुरक्षा का भाव स्वतस्फूर्ति भाव के साथ पैदा होता हुआ दिखाई देगा। अपराध-अपराधियों, भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के लिए सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। अटल जी व पीएम मोदी से प्रेरणा प्राप्त करते हुए सरकार ने सुरक्षा के मुद्दे पर पहले दिन से जीरो टॉलरेंस की जो नीति रखी है, इसके परिणाम सबके सामने हैं।
सीएम योगी ने दी क्रिसमस की बधाई
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा तमात जनप्रतिनिधी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। सभी ने लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके अलावा सीएम योगी ने महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती व क्रिसमस की बधाई दी। साथ ही रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया।