बहराइच में बड़ा हादसा: कौड़ियाला नदी में 25 यात्रियों से भरी नाव डूबी, CM योगी ने बचाव कार्य के दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 01:42 AM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। सुजौली थाना क्षेत्र के भरथापुर गांव में कौड़ियाला नदी पार कर रही एक नाव अचानक पलट गई। नाव पर लगभग 25 लोग सवार थे। अब तक 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि 9 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेकर पुलिस और प्रशासन को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। जिसके बाद NDRF व SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गईं। वहीं लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं।

तेज बहाव में डगमगाई नाव
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुधवार शाम ग्रामीण बाजार से लौट रहे थे। जब नाव नदी की बीच धारा में पहुंची, तो तेज बहाव के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। अचानक हुए हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार सुनकर गांववाले मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने चार लोगों को अपनी मदद से बाहर निकाला, जबकि बाकी लोग पानी में बह गए।

एक महिला की मौत, कई अभी लापता
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि 5 बच्चे, 2 महिलाएं और अन्य ग्रामीण अभी लापता हैं। बचाए गए लोगों में लक्ष्मी नारायण, रानी देवी, ज्योति और हरिओम शामिल हैं।

इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास है भरथापुर गांव
भरथापुर गांव इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास स्थित है। यहां से बहने वाली कौड़ियाला नदी ही ग्रामीणों का मुख्य आवागमन साधन है। गांव तीन ओर से नदी से घिरा हुआ है और लोगों के पास नाव ही एकमात्र परिवहन का साधन है। ग्रामीण रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए इसी रास्ते से बाजार और काम पर जाते हैं।

अंधेरे में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
रात होने की वजह से बचाव अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। घटनास्थल पर टॉर्च और जनरेटर की रोशनी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने अतिरिक्त रोशनी और नावों की व्यवस्था करवाई है ताकि राहत कार्य में तेजी लाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static