गहरी नींद में थे यात्री… तभी एक्सप्रेसवे से 20 फीट नीचे जा गिरी स्लीपर बस, उन्नाव में मची-चीख पुकार

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 03:21 PM (IST)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चल रही एक डबल डेकर स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे से करीब 20 फीट नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

बस में करीब 60 यात्री सवार थे
हादसा हसनपुर इलाके के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, आगरा से लखनऊ जा रही बस एक सब्जी से भरे पिकअप वाहन से टकराई, जिसके बाद बस डिवाइडर तोड़कर नीचे जा गिरी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जो उस समय गहरी नींद में थे। टक्कर के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एम्बुलेंस और यूपीडा (UPIDA) की टीमें मौके पर पहुंचीं। खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को पहले औरास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया।

ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ हादसा
दुर्घटनाग्रस्त बस (नंबर BR28 P 9488) लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और अंबेडकर नगर के यात्रियों को लेकर बनारस जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा संभवतः ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ। बाकी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। सीओ हसनगंज अरविंद कुमार ने बताया कि राहत और बचाव कार्य देर रात तक चलता रहा और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static