UP News: पैसा लेकर ट्रक छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई, राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त सहित दो निलंबित, अधिकारियों में खलबली!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 11:29 AM (IST)

लखनऊ : योगी सरकार की तरफ से एक बार फिर सरकारी अधिकारियों पर सख्त एक्शन लिया गया है। राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त और राज्य कर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने पैसा लेकर ट्रक छोड़ा है। जिसके चलते सहायक आयुक्त अपूर्वा पटेल और राज्य कर अधिकारी नरेश कुमार के निलंबन का आदेश पारित किया गया है। मेरठ के सचल दल में तैनात दोनों अधिकारियों को प्रमुख सचिव एम. देवराज द्वारा मंगलवार देर शाम सस्पेंड किया गया है। इस कार्रवाई के बाद से विभाग में खलबली गई है।

बता दें कि सन एंड मून कंपनी का माल लदा ट्रक 25 अक्तूबर को हरियाणा से हल्द्वानी जा रहा था। इस दौरान ट्रक को रोककर सहायक आयुक्त अपूर्वा पटेल और राज्य कर अधिकारी नरेश अग्रवाल ने इसकी जांच की। ट्रक में गिफ्ट आइटम थे। फिर भी ट्रक को पैसा लेकर छोड़ा गया। इसी मामले में शिकायत हुई थी। जिसके जांच के आदेश दिए गए थे। जांच में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।

दोनों अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद पूरे प्रकरण की जांच के लिए विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विजय कुमार को नियुक्त किया गया है। जबतक दोनों अधिकारी सस्पेंड हैं तबतक वह अपर आयुक्त ग्रेड-1 झांसी से संबद्ध रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 11 वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। सभी अधिकारियों पर आदेशों का अनुपालन न करने और राजस्व वृद्धि का टारगेट पूरा न करने की वजह से कार्रवाईयां की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static