यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अफसरों के हुए तबादले, यहां देखें लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 03:54 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 9 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसके तहत डॉ के एंजिलरशन को 112 का आईजी घोषित किया गया है। मनोज कुमार सोनकर को वाराणसी के DIG पीएसी का पद सौंपा गया है। शगुन गौतम को एसपी एपीटीसी सीतापुर के पद पर तैनात किया गया है। 

राजेश कुमार सिंह को एसीपी वाराणसी बनाया गया है। देवरंजन वर्मा डीआईजी नियम एवं ग्रंथ यूपी बनाया गया है। आशीष श्रीवास्तव डीसीपी लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। अपर्णा गुप्ता एसपी मुख्यालय में तैनात किया गया। सूरज कुमार राय को सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के पद पर तैनाती दी गई। आईपीएस आदित्य मिश्रा को DG फ़ायर बनाया गया। बता दें कि सभी आईपीएस अफसरों की तैनाती के आदेश यूपी पुलिस मुख्यालय ने जारी किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static