वाराणसी में कोडीन सिरप का बड़ा गिरोह पकड़ा! शुभम जायसवाल–पिता पर SIT की कड़ी जांच, शिकंजे में 50 से ज्यादा फर्में
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 11:45 AM (IST)
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में इन दिनों प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप का अवैध कारोबार सुर्खियों में है। इस कारोबार के सरगना शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद के नेटवर्क के तार विशेष जांच दल (एसआईटी) जोड़ने में जुटी है। गाजियाबाद, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर समेत अन्य जिलों तक इसका जाल बिछा था। यह पता लगाने के लिए ड्रग विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमें तथा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम कारोबार की पूरी कुंडली खंगाल रही हैं।
SIT ने 26 फर्मों की जांच शुरू की, बैंक और कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे
मिली जानकारी के मुताबिक, एसआईटी के प्रमुख एवं काशी जोन के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सरवणन टी ने बताया कि ड्रग विभाग के साथ इस मुद्दे पर पहली बैठक हो चुकी है। जिन 26 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, सभी की गहन जांच चल रही है। साथ ही कई मेडिकल स्टोर की भी छानबीन की जा रही है। शुभम जायसवाल के साथ जिन-जिन लोगों ने कारोबार किया, उनके सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बैंकिंग लेन-देन और मोबाइल कॉल डिटेल्स भी निकलवाई गई हैं।
जांच के दायरे में 50 से अधिक फर्में, शुभम जायसवाल के नेटवर्क की सूची तैयार
बताया जा रहा है कि शुभम जायसवाल के साथ किन-किन जिलों के कारोबारियों ने सांठ-गांठ की थी, इसकी सूची जल्द तैयार हो जाएगी। उसके खिलाफ कोतवाली और रोहनिया थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। जांच के दायरे में अब 50 से अधिक फर्में आ गई हैं। फर्जी बिलिंग के लिए कई फर्मों का फर्जी पंजीकरण भी कराया गया था। शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद के नाम से झारखंड में रजिस्टर्ड एक फर्म का नाम भी सामने आया है। एसआईटी जल्द ही अपनी जांच पूरी कर वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगी।

