लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टला, डिंपल यादव समेत 151 यात्रियों की बची जान

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 03:07 PM (IST)

Lucknow News: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा बाल-बाल टल गया। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-XXXX, जो लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी, टेकऑफ के दौरान तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। विमान में सपा सांसद डिंपल यादव, पार्टी नेता सूरज सिंह समेत कुल 151 यात्री सवार थे।

पायलट की सूझबूझ और बहादुरी से टला हादसा
घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है, जब फ्लाइट तेज रफ्तार से रनवे पर दौड़ रही थी। इस दौरान विमान में अचानक असामान्य आवाज सुनाई दी और उसे पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिल पाया, जिससे विमान उड़ान नहीं भर सका। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पायलट ने सूझबूझ और बहादुरी दिखाते हुए विमान को रनवे के अंतिम छोर से कुछ मीटर पहले रोक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक क्षण को पूरे विमान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। हालांकि, क्रू मेंबर्स की तत्परता और धैर्य से यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

‘हमारी पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा’
सपा नेता सूरज सिंह ने बताया कि फ्लाइट ने टेकऑफ के लिए जरूरी स्पीड प्राप्त कर ली थी, लेकिन संभवतः तकनीकी खराबी या इंजन में समस्या आने से वह ऊपर नहीं उठ सका। एयरलाइन की ओर से यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट और रिफंड की सुविधा दी जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है। कैप्टन की त्वरित और साहसिक प्रतिक्रिया ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।"

मामले की जांच शुरू
लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन और डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फ्लाइट को फिलहाल तकनीकी जांच के लिए रोक दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static