बागपत में बड़ा सड़क हादसा: सब्जियों से लदा टेंपो हाईवे पर पलटा, 3 की मौत… 12 घायल
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 04:50 PM (IST)
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां मेरठ हाईवे पर सब्जियों से लदा एक टेंपो अचानक पलट गया। बताया जा रहा है कि टेंपो का टायर निकलने से यह हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह टेंपो डोला गांव से सब्जियां लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहा था। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
फिलहाल पुलिस ने टेंपो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

