'बकरीद पर गोवंश के वध रोकने के लिए करें प्रभावी इंतजाम...' DGP ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 08:57 AM (IST)

UP News: आज देशभर में ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे सुकशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को शांति व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधिकारियों को गोवंश का वध रोकने को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी हाल में ऐसी घटना न हो पाए अधिकारी इसका ध्यान रखें और अगर कहीं ऐसी घटना हो भी तो सख्त कार्रवाई की जाए।

'शांति-व्यवस्था लिए खतरा पैदा करने वाले पर हो कार्रवाई'
बता दें कि डीजीपी ने अधिकारियों को यह निर्देश शनिवार को जारी किए। इन निर्देश में सभी पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और पुलिस कप्तानों को कानून-व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए पुलिस बल का पुख्ता इंतजाम करने के साथ दंगा निरोधक दस्तों और रिजर्व पुलिस बल की व्यवस्था भी करने को कहा गया है। सभी कमिश्नरेट और जिलों को जोन व सेक्टर में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने और शांतिपूर्वक नमाज की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी जोन, रेंज और जिला के पुलिस अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में डीजीपी ने स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय रखने और शरारती तत्वों की लगातार निगरानी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करें तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

भारी पुलिस बल तैनात
बकरीद के त्योहार को देखते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने भारी पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष बल की तैनाती हो। अधिकारी लगातार भ्रमण करें और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें। उन्होंने गैर परम्परागत आयोजन की अनुमति न देने को कहा है। कहीं पर भी विवाद जैसी स्थिति हो तो उसे पहले ही सभी पक्षों से बात करके सुलझाने के निर्देश गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के निर्देश दिए है।
   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static