जंगली हाथी के साथ REEL बनाना युवक को पड़ा भारी, सूंड से पटककर सीने पर रखा पैर...दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 03:53 PM (IST)

बिजनौर,( गौरव वर्मा): उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दुखद खबर सामने आई है। जहां पर जहां एक जंगली हाथी ने युवक को पटक पटककर मार डाला। दरअसल, हाथी जंगल से निकलकर आबादी में घुस गया। इस दौरान हाथी को देखने के लिए के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच एक युवक मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। तभी हाथी भड़क गया और सूंड में दबाकर जमीन पर पटक  दिया फिर उसके सीने पर पैर रख दिया।  जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन- फानन में ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक यह घटना बिजनौर जिले की है जहां पर 24 घंटे से हाथी आसपास के इलाकों में टहल रहा है। वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। मथुरा से विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई गई है। मृतक युवक का नाम मुर्सलीन है। वह खेती-किसानी करता था। गांव वालों ने बताया- मुर्सलीन वीडियो बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता था। बुधवार सुबह साहू वाला वन रेंज से निकलकर हाथी हबीब वाला गांव पहुंच गया। मुर्सलीन हाथी को देखकर वीडियो बनाने लगा जिससे हाथी भड़क गया। लोगों के सामने ही उसे कुचल दिया। गांव वाले उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन कुछ भी नहीं कर पाए। किसी तरह से हाथी को भगाया गया। मुर्सलीन को अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

गांव वालों के मुताबिक घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है। सूचना मिलते ही मिलते ही DFO अरुण कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद खेतों की तरफ भाग गया। DFO अरुण ने बताया  टीम पिछले 36 घंटे से हाथी को आबादी क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए रेस्क्यू अभियान चला रही है। गांव वालों को निर्देश दिया गया कि जरूरी काम हो तभी घर बाहर निकले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static