आरोप लगाने से सपा की डूबती नैया नहीं पार होगी- अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 02:05 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_04_4176831949.jpg)
लखनऊ: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इसके पहले ही आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान के बयान को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में हार सामने देख अखिलेश यादव बौखला गए हैं! चुनाव आयोग पर आरोप लगाने से सपा की डूबती नैया नहीं पार होगी। जब तक सपा गुंडों, अपराधियों,माफियाओं और दंगाइयों को सपा से बाहर नहीं निकालेगी तब तक साइकिल पंचर ही होती रहेगी और 2027 में सपा प्रत्याशियों की ज़मानत बचाना भी मुश्किल होगा!
निर्वाचन आयोग को लेकर अखिलेश यादव ने की विवादित टिप्पणी
दरअसल, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग को लेकर विवादित टिप्पणी की है। अखिलेश यादव ने कहा है कि 'यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा। इस बयान को लेकर बीजेपी सपा पर हमलावार है।
'भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटा है'
अखिलेश यादव के बाद मिल्कीपुर मतदान को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मिल्कीपुर में भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। जिस तरह से सरकारी मशीनरी सत्ता के आगे झुक गई है, वोटरों को प्रभावित करने, मतदान में देरी करने, लोगों को धमकाने, वोट न डालने देने का पाप, जो उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है, वह अपराध है। सत्ता में रहकर उन्हें लगता है कि वे कभी नहीं जाएंगे लेकिन जिस तरह से वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, आने वाले समय में जनता उन्हें जवाब देगी। इतना सब होने के बाद भी मिल्कीपुर में हो सकता है कि नतीजे भाजपा को सबक सिखा दें।