UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा में 39वीं रैंक हासिल करने वाली गरिमा बोलीं: महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना होगी प्राथमिकता

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 01:34 PM (IST)

बरेली:  संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज की परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पहले प्रयास में उत्तीर्ण कर 39वीं रैंक हासिल करने वाली गरिमा नरूला गुरुवार को बन्नूवाल कॉलोनी स्थित निवास पहुंची। गरिमा ने बताया कि उन्हें ये विश्वास नहीं था कि वह पहले प्रयास में ही परीक्षा पास कर लेंगी, जब उन्होंने रिजल्ट देखा तो वह हैरान थीं।

PunjabKesari

महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य
उन्होंने कहा कि मैं महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करना चाहती हूं। उनके चाचा अनीश नरूला ने बताया की गरिमा नरूला आइडल है। मुझे विश्वास है कि गरिमा से प्रेरित होकर अन्य कई बेटियां भी यूपीएससी की तैयारी करेंगी और परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।

PunjabKesari

व्यापार मंडल ने दी बधाई
गुरुवार को व्यापार मंडल की ओर से गरिमा को बधाई दी गई। इस दौरान अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन समारोह हुआ। इसमें अमित भारद्वाज, मनजीत सिंह नागपाल, संजीव औतार अग्रवाल, जीतू देवनानी, मुकेश सिंह, अभिलाष राणा आदि ने बुके देकर सम्मानित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static