''जावेद'' ने शिव मंदिर में फेंका मुर्गे का मांस, मच गया हड़कंप, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी; जानें क्यों की ये हरकत ?
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 12:37 PM (IST)

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जानी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को मंदिर परिसर में मुर्गे के अवशेष डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी ने यह हरकत नशे की हालत में की थी। पुलिस के अनुसार, सोमवार को उपनिरीक्षक आलोक कुमार गश्त के दौरान जानी खुर्द गांव में स्थित बम्बा के पास शिव मंदिर पहुंचे, जहां परिसर में मुर्गे के दोनों बाजू और पंख पड़े मिले।
जांच में सामने आया कि गांव के ही रहने वाले जावेद ने नशे में वे अवशेष मंदिर परिसर में डाल दिए थे। इस संबंध में जानी थाने में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान जावेद (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।