व्यक्ति ने जंगल में पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या की, पत्नी से झगड़े के बाद घर से था लापता

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 08:38 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना बीटा-2 क्षेत्र में आज सुबह एक व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस को एक व्यक्ति के फंदे से लटके होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान बुलंदशहर के रहने वाले राजू के रूप में की गयी है, उसने बिरोड़ा गांव के जंगल में पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि राजू का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था और इसके बाद कल शाम से वह घर से लापता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static