नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करना पड़ा भारी, दोषी को कोर्ट ने सुनाई अब ऐसी सजा जो सारी उम्र रहेगी याद

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 06:58 AM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले की एक अदालत ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के दोषी को शुक्रवार को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता शशांक खरे ने बताया कि 24 अगस्त, 2022 को जिले के कोखराज थाना अंतर्गत एक गांव की निवासी एक महिला ने सूचना दी कि 21 अगस्त 2022 को पप्पू (24) उसकी 14 वर्षीया पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा
मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी वकील के मुताबिक इस मुकदमे में अभियुक्त पप्पू को जिला अदालत के विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो कानून) अशोक कुमार श्रीवास्तव ने अपराध का दोषी पाया और उसे 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर 20,000 रुपए का अर्थदंड भी लगाया। खरे ने बताया कि अर्थदंड की संपूर्ण धनराशि पीड़िता को प्रतिकर के रूप में प्रदान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static