मुंह के सामने गुब्बारा फूटने पर भड़कीं मेनका गांधी, अधिकारियों को खूब सुनाई खरी खोटी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 03:38 PM (IST)

सुलतानपुरः केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी मंगलवार को सुलतानपुर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची। यहां उन्होंने जिला अस्पताल में संचारी रोग नियंत्रण सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेनका गांधी के मुंह के सामने गुब्बार फूट गया। जिससे वह भड़क उठी। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। इसके बाद फरमान सुनाया कि अस्पताल में आयोजित होने वाले किसी भी कार्यक्रम में कभी भी बैलून (गुब्बारा) न लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहती हूं कि अस्पताल में किसी भी कार्यक्रम के लिए बैलून लगाया जाएं। यह पर्यावरण के लिए घातक है। इसका कोई फायदा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने साफ-सफाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि परिसर के आस-पास में गंदा पानी इकट्ठा न होने दें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए बैलून खतरनाक है, इससे हमें बचना चाहिए।

इसके साथ ही मेनका गांधी ने केन्द्र सरकार द्वारा निर्मित किए गए 72 जन आरोग्य केंद्रों का भी लोकार्पण भी किया। उन्होंने गोड़वा, अझुई, रनकेडीह समेत दर्जन भर गांव में जनसभा को संबोधित किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static