सुलतानपुर में बोलीं मेनका- किसी भी कौम या जाति के लोग मेरे लिए एक बराबर

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 05:53 PM (IST)

सुल्तानपुरः पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी लोकसभा में शपथ ग्रहण करने के बाद सोमवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची। इस दौरान जगह-जगह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन इसौली गांव के लोगों से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब यह क्षेत्र किसी कानून तोड़ने वाले का नहीं बल्कि मेरा है। किसी भी कौम या जाति के लोग मेरे लिए एक बराबर हैं। वे अपनी समस्याओं को लिखित रूप से दें ताकि हम उसका निराकरण करा सकें।

मेनका ने कहा कि वे हर महीने यहां आएगी और उनका प्रतिनिधि यहां मौजूद रहेगा। अगर वो भी न मिले तो 10-15 हमारे कार्यकर्त्ता है, जो आपसे मिलेंगे आप उनसे अपनी लिखित शिकायती पत्र देंगे और उनसे वो पत्र मेरे पास पहुंचेगा और हम उस समस्या का निदान करने का प्रयास करेंगे।

बता दें कि सांसद मेनका गांधी के तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची हैं। वहीं मंगलवार को वे लम्भुआ और बुद्धवार को सुल्तानपुर विधानसभा के लोगों से मुलाकात कर लोकसभा में मिली जीत के लिये लोगों का आभार व्यक्त करेंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static