कोरोना संकट के रूप अनेकः UP में डेल्टा प्लस के बाद Kappa Variant का आगमन
punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 12:17 PM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भले ही खतरनाक कोरोना वायरस का संकट कंट्रोल में दिख रहा है। मगर कोरोना के कई रूप सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में ब्लैक, व्हाइट और येलो का संकट गहराया तो डेल्टा प्लस ने और भी भयातीत कर दिया। इतना कम नहीं था कि प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दी है। कप्पा वैरियंट के दो मरीज मिले हैं।
बता दें कि देवरिया और सीएम सीटी गोरखपुर में डेल्टा प्लस स्ट्रेन के दो केस सामने आने के साथ ही अब दो रोगियों में कोविड -19 का कप्पा स्ट्रेन पाया गया है। लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में 109 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग में इस वायरस का पता चला है।
इस बाबत अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पहले भी इस प्रकार के मामले राज्य में पाए गए थे। चिंता करने की कोई बात नहीं है। यह कोरोना वायरस का एक प्रकार है और इसका उपचार संभव है। वहीं हेल्थ ऑफिसर्स ने कहा कि तीन रोगियों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।