शाही में कॉलेज गेट पर छात्रा से शोहदे ने की छेड़खानी, डर से कई छात्राएं नहीं गईं कॉलेज

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 08:49 PM (IST)

बरेली: शाही क्षेत्र के एक कॉलेज के गेट पर शुक्रवार को शोहदे ने नाबालिग छात्रा का हाथ पकड़कर उसे खींचने की कोशिश की थी। उसके बाद से वहां का माहौल काफी खराब हो गया है। हालात यह है कि घटना से सहमी कई छात्राएं डर के कारण कॉलेज नहीं पहुंचीं। पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

PunjabKesari

पीड़ित छात्रा ने बताया- फब्तियां कसते हैं शोहदे
छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे वह कॉलेज के गेट पर पहुंची थी। वहां पहले से ही कई शोहदे मौजूद थे। उनमें से एक ने उसे देखकर फब्तियां कसते हुए उसका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की। शोर-शराबा के बाद दूसरी छात्राएं और कॉलेज के शिक्षक वहां पहुंचे। उन्हें आता देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। घटना के बाद से पुलिस की गश्त बढ़ा दी है। कॉलेज के बाहर शोहदों की भीड़ जमा रहती है। जो छात्राओं के कॉलेज आते- जाते समय अश्लील कमेंट करते हैं। पहले भी कई लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं हो चुकी हैं।

PunjabKesari

मामला संज्ञान में है, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रहीः  सीओ
सीओ मीरगंज हर्ष मोदी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। स्कूल और कॉलेजों के आसपास पुलिस पिकेट की तैनाती की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static