Bareilly Crime News: नशे में लाई गई युवती से कराई शादी, आर्य समाज प्रबंधक समेत 4 पर रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 12:43 PM (IST)

बरेली: साथी युवक ने बीकॉम की छात्रा को नशीला पदार्थ देकर आर्य समाज प्रबंधक की सहायता से जबरन विवाह कर लिया। छात्रा की मां ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने शादी के फोटो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ने छात्रा के मंगेतर को बरात लाने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के साथियों ने भी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने युवक, आर्य समाज के प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

PunjabKesari

नशीला जूस पिलाकर किया गलत काम
बारादरी निवासी महिला ने बताया कि उनकी बेटी बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है। गांव तैयतपुर, बिथरी चैनपुर निवासी प्रदीप कुमार ने उनकी बेटी से दोस्ती कर ली। छात्रा की मां ने बताया कि 16 मई 2022 को जब उनकी बेटी कॉलेज गई थी, तब प्रदीप ने साजिश के तहत उनकी बेटी को अपने -साथी रोहित निवासी जगतपुर नई बस्ती और अजय गंगवार निवासी रामगंगा कॉलोनी के साथ मिलकर नशीला पदार्थ मिला जूस पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद सुभाषनगर दामोदर पुरम स्थित आर्य समाज के प्रबंधक के साथ मिलकर विवाह प्रमाण पत्र गैर कानूनी तरीके से बनवा लिया।

PunjabKesari

रजिस्ट्रार प्रथम के यहां से बनवाया फर्जी विवाह प्रमाण पत्र
छात्रा की मां ने बताया कि इसी आधार पर प्रदीप ने 28 मई 2022 को रजिस्ट्रार प्रथम के यहां से विवाह प्रमाण पत्र बनवा लिया। 1 अगस्त को प्रदीप ने मोहल्ले में आकर लोगों को बताया कि उसने उनकी बेटी से विवाह कर लिया है। इसके साथ ही छात्रा के व्हाट्सएप नंबर पर फोटो भी भेज दिए।

PunjabKesari

मंगेतर को भी फोन करके दी धमकी
छात्रा की मां ने बताया कि जानकारी होने पर उन्होंने प्रदीप को ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना और शादी के फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद प्रदीप ने कहीं से छात्रा के मंगेतर का नंबर प्राप्त कर लिया और मंगेतर को बरात लाने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा की मां ने बताया कि प्रदीप के दोस्त अजय व रोहित ने भी छेड़छाड़ की है। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आर्य समाज के प्रबंधक, प्रदीप, रोहित और अजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static