जुर्म की दुनिया से तौबा: 36 साल की उम्र में 36 मुकदमे, अब अपराध से लिया U-turn, बीवी-बच्चों की कसम खाकर कहा- अब नहीं करेंगे एक भी गलत काम
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 12:53 PM (IST)

मैनपुरी (आफाक अली खान) : यूपी के मैनपुरी में ही लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी ने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर एसपी कार्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया और बच्चे के सिर पर हाथ रखकर कसम खाई कि दोबारा कोई भी आपराधिक घटना नहीं करूंगा। अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले दोस्तों के साथ उठना बैठना था। जिसके चलते ही अपराध में लिप्त होता गया। अपराध की दुनिया में 36 मुकदमे लूट-चोरी जैसे मामलों में दर्ज हो गए।
दलवीर पुत्र सुरेश चंद निवासी नगला मूले कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एसपी ग्रामीण राहुल मिठास के सामने पहुंचा और अपनी बीवी बच्चों के सामने आत्मसमर्पण करते हुए दोबारा किसी भी आपराधिक घटना में लिप्त ना होने की कसम भी खाई। पत्नी अपने पति को सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय लेकर पहुंची और दोबारा से गलत काम न करने की कसम भी खिलाई। पुलिस ने दलवीर को 26 महीने पहले अपराधिक गतिविधियों के चलते जेल भेजा था और 7 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया है।