'शादी करो वरना ज़हर खा लूंगी'… देवरिया में 23 वर्षीय युवती ने नाबालिग से की जबरन शादी, बाल कल्याण समिति ने की जांच की सिफारिश

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 04:59 PM (IST)

Deoria News: जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने प्रशासन और बाल अधिकार संगठनों को चिंता में डाल दिया है। आरोप है कि 23 वर्षीय युवती ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़के को प्रेमजाल में फंसा कर शादी के लिए मजबूर किया। बाल कल्याण समिति की संस्तुति पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

प्रेम संबंध से शादी तक का दबाव
मिली जानकारी के अनुसार, युवती और नाबालिग के बीच पिछले छह महीने से संबंध थे। परिजनों का आरोप है कि युवती ने लड़के को बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी का दबाव डालने लगी। जब लड़के ने इंकार किया, तो युवती ने आत्महत्या की धमकी दी। लड़के ने डर के मारे चुपचाप 27 अगस्त को स्थानीय भगड़ा भवानी मंदिर में युवती के साथ विवाह कर लिया।

शादी के समय परिजनों की मौजूदगी और आपत्ति
बताया जा रहा है कि विवाह के दौरान दोनों पक्षों के परिवारजन मंदिर पहुंचे थे। लड़के का परिवार इस शादी का लगातार विरोध करता रहा और स्पष्ट कहा कि लड़का अभी नाबालिग है, इसलिए यह विवाह वैध नहीं है। इसके बावजूद युवती ने विवाह की रस्में पूरी कर लीं।

चाइल्ड लाइन की सूचना पर कार्रवाई में जुटी प्रशासनिक मशीनरी
घटना की जानकारी चाइल्ड लाइन को दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पुलिस कोतवाली ले जाया गया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सावित्री राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर युवती के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की सिफारिश की।

युवती फरार, पुलिस की जांच जारी
सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद से युवती फरार है, जबकि नाबालिग अपने घर पर है। पुलिस ने आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चूंकि लड़का अभी बालिग नहीं है, इसलिए इस पूरे प्रकरण को नाबालिग के अधिकारों का उल्लंघन माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static