पीलीभीत बस डिपो से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 10:25 AM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में किसी बड़ी साजिश के चलते कानपुर से पीलीभीत लाई जा रही बोरियों में भरी विस्फोटक की बड़ी खेप बरामद हुई है। जिससे खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। विस्फोटक सामग्री को पीलीभीत डिपो की बस में नीचे बने लगेज बॉक्स में चार बोरियों में भरकर रखा गया था। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस के कंडक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों की माने तो उनको सबसे पहले रोडवेज बस में विस्फोटक सामग्री ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसका किसी अपराधिक वारदात में इस्तेमाल किया जाना था। जिसके बाद से इंस्पेक्टर बारादरी के साथ एएसपी खुद मौके पर पहुंचे और सघन चेकिंग अभियान कराया। विस्फोटक पदार्थ बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

जानकारी मुताबिक बरेली की बारादरी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पीलीभीत डिपो की बस में कानपुर से विस्फोटक लोड किया गया है जो बस के नीचे लगेज बॉक्स में रखा गया है। सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस सेटेलाइट बस अड्डे और आस-पास के आने-जाने वाले रास्तों में तैनात हो गई। जैसे ही पीलीभीत डिपो की बस सेटेलाइट बस अड्डे पर पहुंची उसी दौरान पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कंडक्टर मैनपुरी निवासी सुधीर को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों की जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static