मथुरा: बांके बिहारी मंदिर के पुजारी काे साइबर लुटेरों ने लूटा, खाते से उड़ाए 24 लाख

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 05:04 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में साइबर लुटेरों ने वृन्दावन के ठा. बांके बिहारी मंदिर के सेवायत एक गोस्वामी के बैंक खाते को हैक कर चार दिन में 24 लाख 36 हजार रुपये निकाल लिए। गोस्वामी ने इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार वृन्दावन के बिहारीपुरा निवासी कमल बिहारी गोस्वामी ने अपने बैंक खाते में 24 लाख रुपये से अधिक की धनराशि जमा कर रखी थी। 29 अप्रैल को एक अनजान कॉल आने के बाद उनका फोन हैक हो गया। इसके बाद चार दिन में किसी जालसाज ने गोस्वामी के खाते से 24.36 लाख रुपये अलग-अलग खातों में हस्तांतरित कर लिए।

पांच मई को मोबाइल सही होने के बाद गोस्वामी जब बैंक गए तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में केवल 150 रुपये बचे हैं। पुलिस की साइबर सेल के प्रभारी शुजात हुसैन ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि जालसाज लुटेरे जल्द पकड़ में आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static