7 महीने बाद खुला मथुरा का दानघाटी मंदिर, भक्तों के लिए जारी रहेगा कुछ प्रतिबंध

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 11:27 AM (IST)

मथुरा: कोरोना संक्रमण के चलते लगभग साढ़े सात माह बंद रहने के बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित भारत का विख्यात गोवर्धन दानघाटी मन्दिर आज भक्तों के लिए कुछ प्रतिबंधों के साथ खोल दिया गया है। लेकिन भक्तों को मन्दिर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई है। मंदिर के सेवायत मथुरा प्रसाद कौशिक ने बताया कि सिविल जज जूनियर डिवीजन ने यह व्यवस्था की है कि श्रद्धालु दानघाटी मन्दिर में बाहर से दर्शन कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि मन्दिर के अन्दर प्रवेश किसी को प्रवेश नहीं कर सकेंगे। श्रद्धालु सड़क से ही गिरराज जी के दर्शन कर रहे हैं। यह व्यवस्था इसलिए की गई है कि मन्दिर की पुरानी व्यवस्था में पेंच फंस गया है। मन्दिर सेवायतों के आपसी विवाद के कारण एक प्रकार से मन्दिर के रिसीवर भी सिविल जज मथुरा ही हैं। मन्दिर की व्यवस्था के संचालन के लिए ठेका प्रणाली चल रही है। ठेका उठने के दिन चूंकि अदालत की ओर से कम से कम बोली 50 लाख रख दी गई है इसलिए कोई सेवायत इतना बड़ा आर्थिक नुकसान सहने को तैयार नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static