Mathura News: मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे; बीच-बचाव में एक बुजुर्ग की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 01:47 PM (IST)
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हो गया। इस दौरान बीच बचाव में एक वृद्ध की लाठी लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और तनाव का माहौल है। यह झगड़ा पुरानी रंजिश के चलते हुआ है।
पुरानी रंजिश के चलते हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बरसाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव रांकोली की है। यहां पर गांव के देवीराम व रामधन पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडा व पथराव हुआ। करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों के मध्य पथराव होता रहा। इस दौरान देवीराम वर्ष चोटिल हो गए। वहीं, दोनों पक्षों के मध्य बीच बचाव करने के दौरान हीरालाल उम्र 65 वर्ष की डंडा लगने से मृत्यु हो गई। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की।
तीन दिन पहले भी हुआ था दोनों पक्षों में झगड़ा
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया था। वहीं बीच बचाव के दौरान एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। गाड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच कोई पुरानी रंजिश को लेकर यह खूनी संघर्ष हुआ है। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है और भारी पुलिस बल तैनात है।
यह भी पढे़ंः Mahakumbh 2025: महाकुंभ में नए रंग रूप में नजर आएंगे प्रयागराज के मंदिर, इसी महीने पूरा हो जाएगा काम
उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से आयोजित होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को यहां के पौराणिक महत्व के मंदिर नए रंग रूप में नजर आएंगे। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इन मंदिरों के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है और इन मंदिरों के कॉरिडोर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।