आखिर प्रेमानंद महाराज का कौन कर रहा था विरोध! जिस वजह से बंद की पदयात्रा, जानिए सच्चाई
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 06:57 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_56_226785782untitled-3-recovered34..jpg)
मथुरा: अगर आप भी वृंदावन संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए अहम खबर है। दरअसल, महाराज जी की पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई है। ऐसे में अगर आप सिर्फ महाराज के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो आप इसका लाभ नहीं उठा सकेंगे। उक्त जानकारी संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम, श्री राधा केलिकुंज द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई है।
आप को बता दें कि वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज रोज़ रात में एक स्थान से लेकर दूसरे स्थान तक पैदल यात्रा करते थे। उसी यात्रा के बहाने उनके भक्त लोग उनके दर्शन कर लेते थे, अब यह यात्रा प्रेमानंद महाराज जी ने बंद कर दी है, इसके पीछे की वजह है कि रास्ते में पड़ने वाली कॉलोनी की महिलाओं ने प्रेमानंद जी के विरोध में प्रदर्शन किया, उनका कहना है कि रात में प्रेमानंद महाराज जी की यात्रा से उन्हें दिक्कत हो रही है, ये लोग रातभर सो नहीं पाते हैं क्योंकि रात में पटाखे चलते हैं और ढोल बजते हैं। इस वजह से प्रेमानंद महाराज ने पदयात्रा को बंद कर दिया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_54_31294211116_00_17475524922.jpg)
हालांकि भजनमार्ग ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया गया है, जिसमें भक्तों को इस बात की जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद की गई है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद भक्त प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।