राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने अखिलेश के बयान पर किया पलटवार, कहा- ‘सोशल मीडिया से बाहर निकलकर जनता के बीच जाएं, सच्चाई दिख जाएगी’

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 03:52 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज): हरदोई में उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष सोशल मीडिया से निकलकर जनता के बीच जाएं उनको सच्चाई दिख जाएगी। उन्होंने दिल्ली पर किए गए सवाल को लेकर कहा कि केजरीवाल का भ्रष्टाचार उजागर हो गया है नतीजा आने वाला है।
PunjabKesari
भाजपा सिर्फ़ 1 ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है...अखिलेश के बयान पर पलटवार
बता दें कि हरदोई में डिस्क्ट्रिक्ट केन ग्रोवर्स कोआपरेटिव सोसायटी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि इस बैठक में किसानों की बेहतरी कैसे हो इस पर ध्यान दिया गया है, स्वास्थ्य शिक्षा के हित पर प्रस्ताव लिए गए है। मंत्री ने अखिलेश यादव के द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे भाजपा सिर्फ़ 1 ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है और कुछ नहीं। उप्र भाजपा सरकार की तरफ़ से फिर से ये जुमला उछाला जा रहा है कि अगले 4 सालों में उप्र की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी आज की ‘विकास दर’ के हिसाब से ये असंभव है, इसीलिए ये एक ‘महाझूठ’ है पर पलटवार किया और कहाकि अखिलेश यादव सोशल मीडिया से बाहर निकलकर जनता के बीच जाएं सच्चाई दिख जाएगी। मंत्री ने कहाकि वह जनता के बीच नहीं गए हैं जुमला बाजी करते रहे हैं इसलिए जनता ने उनको नकार दिया है। उनका सुझाव है कि वह जनता के बीच जाएं।

AAP के पोस्टर वार पर भड़कीं योगी की मंत्री
वक्फ बोर्ड संसदीय पैनल की बैठक में हंगामे के बाद 10 विपक्षी सांसदो को निलंबित कर दिया गया इसके बाद निलंबित वक्फ जेपीसी सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पारदर्शिता बरतने और 27 जनवरी की बैठक को स्थगित करने की मांग की इस पर मंत्री ने कहाकि यह अध्यक्ष के विवेक पर होता है अनुशासन और नियम होता है उसी के आधार पर संसद चलती है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पोस्टर जारी किया है कि केजरीवाल की ईमानदारी सारे बेईमानों पर पड़ेगी भारी। AAP ने पोस्टर के ज़रिए जिन नेताओं को बेईमान बताया है उसमे भाजपा नेताओं के अलावा राहुल गांधी की तस्वीर है इस पर मंत्री रजनी तिवारी ने पलटवार करते हुए कहाकि यह सब एक हैं और इन लोगों ने जनता को बरगलाने का काम किया है। मंत्री रजनी तिवारी ने कहाकि केजरीवाल का भ्रष्टाचार जो उन्होंने किया है वह उजागर हो गया है और इन सब पर नहीं जाना चाहिए क्योंकि दिल्ली का अब नतीजा आने वाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static