मथुरा: पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय ने स्थगित कीं प्रवेश परीक्षाएं

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 04:25 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा (दुवासु) द्वारा आयोजित प्री वेटनरी टेस्ट की दो अगस्त एवं 20 अगस्त को होने वाली मुख्य प्रवेश परीक्षायें अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। यह निर्णय कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण लिया गया है।

विवि के कुल सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीवी एससी एण्ड एएच के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली प्री-वेटनेरी टेस्ट दो अगस्त को आयोजित होना था और इसमें पास होने वाले परीक्षार्थियों को 20 अगस्त को मथुरा में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में बुलाया जाना था। लेकिन कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विश्वविद्यालय पीवीटी की परीक्षायें निरस्त कर दी है।

कुलसचिव के अनुसार इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है कि अग्रिम सूचना तक यह परीक्षा स्थगित की जा रही है व अगली तिथि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर घोषित कर दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static