योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ रही मऊ पुलिस, पीड़ित समेत अधिवक्ता को डांट कर कोतवाली से भगाया
punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 05:10 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को न्याय दिलाने के लिए हर प्रयास कर रही है लेकिन मऊ पुलिस उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाती दिख रहीं है । ताजा मामला मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भीखमपुरा सलाहाबाद का है जहां गांव के दबंगों ने अधिवक्ता के बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया और जब अधिवक्ता कोतवली पहुंच कर दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराना चाहा तो कोतवाल ने अधिवक्ताओं सहित पीड़ित को डांट डपट कर कोतवाली से भगा दिया ।
बता दें कि भिखमपुरा सलाहाबाद के रहने वाले अधिवक्ता बलराम यादव के बेटे कृष्णा यादव को चुनावी रंजिश में गांव के दबंगों द्वारा मारा पीटा गया और उसके हाथ पर प्लास्टर लगा होने के बाद भी उसका हाथ मरोड़ दिया गया और उसके जेब मे रखें 8 हज़ार पांच सौ 20 रुपए भी छीन लिए गए । दो दिन पहले दिए गए तहरीर पर कोई कार्यवाई नहीं हुई तो कई अधिवक्ता इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुचें तो शहर कोतवाल डी के श्रीवास्तव ने सभी अधिवक्ताओं को डांट डपट कर कोतवली से भगा दिया । अब सभी अधिवक्ता अपने मर्यादा की लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं । मामले की जानकारी सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री को दी है ।