मऊः कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बिगड़ी सिपाही की तबीयत, वाराणसी रेफर
punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 06:10 PM (IST)

मऊ: कोरोना वायरस के घाव के लिए वैक्सीन एक महत्वपूर्ण मरहम है। इसी के मद्देनजर देशभर में वैक्सीनेशन का काम जोरों से हो रहा है। वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीतिक जगत में भी बहुत हो-हल्ला मचा। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मऊ में कोरोना टीका लगने से एक सिपाही की हालत खराब हो गई।
बता दें कि महिला जिला अस्पताल में पुलिसकर्मियों को कोरोना टीका लग रहा था। इसी बीच सीओ सिटी नरेश सिंह के गनर सिपाही राजेश यादव को भी टीका लगा। जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई। सिपाही को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत ज्यादा खराब होने पर चिकित्सकों ने सिपाही को जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया। डीएम और एसपी जिला अस्पताल में मौजूद रहे।