मौलाना साद के ससुर का कोरोना सैंपल हुआ गायब, फिर से भेजा जाएगा नमूना

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 06:14 PM (IST)

सहारनपुरः दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी मरकज के आयोजक मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान का कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी लिया गया नमूना नोएडा के प्रयोगशाला से कहीं खो गया। जिसके बाद अब मौलाना सलमान का नमूना फिर से जांच के लिए भेजा जाएगा।

सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉ. बी एस सोढी ने बताया कि मौलाना साद का ससुराल इसी जिले में है। यहां पर मौलाना साद के दो रिश्तेदारों के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके निकट संबंधियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। साद के ससुर सहित उनके निकट संबंधियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें उनके 15 रिश्तेदारों में संक्रमण नहीं पाया गया था। साथ ही उन्‍होंने बताया कि इन रिश्तेदारों के साथ मौलाना सलमान की रिपोर्ट नहीं मिली, तो जांच में पता चला कि उनका नमूना प्रयोगशाला से खो गया है। उन्होंने बताया कि मौलाना साद के ससुर का फिर से नमूना लेकर उसे जांच के लिए भेजा जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static