पिट गए मौलाना साजिद रशीदी, सपाइयों ने जड़ा कंटाप... डिंपल पर किए थे अभद्र टिप्पणी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 05:06 PM (IST)

लखनऊ: डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना को सापाईयों ने कूट दिया है। दरअसल, नोएडा के एक नीजी चैनल के शो में शामिल होने के लिए मौलाना साजिद रशीदी गए थे वहीं पर उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़कर कंटाप जड़ दिए।
#नोएडा
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) July 29, 2025
मौलाना साजिद रसीदी पर सपा के कार्यक्रताओ ने किया हमला
सपा नेता मोहित नागर ने मारा थप्पड़
निजी न्यूज़ चैनल के स्टूडियो में मारा थप्पड़,वीडियो वायरल
मौलाना साजिद रसीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव पर की थी टिप्पणी #noida #upnews @samajwadiparty @yadavakhilesh @dimpleyadav pic.twitter.com/0HZtbEWsdX
क्या था मामला
गौरतलब है कि हाल ही में एक टीवी चैनल पर हुई डिबेट के दौरान हुई। मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के दिल्ली स्थित एक मस्जिद में जाने और उनके पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। अब सपा से ज्यादा भाजपा को इस बात से ठेस पहुंची है जिसे लेकर पूरे में जमकर कटाक्ष और सिसायत हो रही है।
BJP ने महिला गरिमा का अपमान बताया
बीजेपी और अन्य संगठनों ने इस टिप्पणी को महिला गरिमा का अपमान बताया। बीजेपी नेताओं ने इसे सिर्फ डिंपल यादव पर नहीं बल्कि पूरे महिला समाज पर हमला करार दिया। इसके बाद से अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया न आने पर सत्तापक्ष के लोग हमलावर हो गए हैं।