19 मई को होगा आगरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव, जगन प्रसाद गर्ग के निधन के बाद हुई रिक्त

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 11:43 AM (IST)

लखनऊ/ नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की आगरा और पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग विधानसभा सीट पर 19 मई को उपचुनाव कराने का फैसला किया है। आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव के लिये 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि आगरा के भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग के हाल ही में निधन के कारण यह सीट रिक्त हुयी थी। जबकि दार्जिलिंग के गोरखा जनमुक्ति मोर्चा विधायक अमर सिंह राय के इस्तीफे के कारण रिक्त हुयी थी। दोनों सीट पर उम्मीदवार 29 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को की जायेगी जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो मई तय की गयी है। इन सीटों पर 19 मई को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ होगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static