मायावती का दावा- गरीबों को मकान देने में बसपा सरकार का रिकॉर्ड बेहतरीन

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 07:08 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार के दौरान गरीबों को मकान और भूमिहीनों को भू-स्वामित्व का अधिकार देने की योजना का जिक्र करते हुए रविवार को कहा कि गरीब कल्याण के क्षेत्र में उनकी सरकार का रिकॉर्ड सबसे बेहतर रहा है। मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस दावे पर परोक्ष हमला करते हुए यह दावा किया जिसमें योगी ने सपा बसपा की सरकारों में मुख्यमंत्रियों द्वारा अपने लिये मकान बनवाने और भाजपा सरकार में गरीबों के लिये मकान बनाए जाने की बात कही है। योगी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर शनिवार को सपा बसपा का नाम लिये बिना कहा था कि पूर्ववर्ती सरकारों के मुख्यमंत्री अपने लिये मकान बनवाते थे, लेकिन भाजपा सरकार में गरीबों के लिये मकान बनवाए गए।

मायावाती ने योगी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘शायद पश्चिमी यू.पी. की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ जहाँ वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बगंले से कम नहीं है। यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता।'' उन्होंने गरीबों को मकान देने की शुरुआत बसपा सरकार में होने जिक्र करते हुये कहा, ‘‘साथ ही, यह भी बेेहतर होता यदि यूपी के सीएम अपनी सरकार की तारीफ के साथ-साथ बीएसपी सरकार के जनहित से जुड़े कार्योंं का भी कुछ उल्लेख कर देते क्योंकि इन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीबों को मकान व भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में बीएसपी सरकार का रिकाडर् बेहतरीन रहा है।''

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बीएसपी सरकार द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान दिए गए तथा सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योेजना के तहत काफी परिवारों को लाभ मिला। लाखों भूमिहीन परिवारों को भी भूमि दी गई।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static