कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से लड़कर उबरे BSP विधायक से मायावती ने की मुलाकात, उमाशंकर सिंह का जाना हालचाल

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 07:52 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी से बलिया की रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमाशंकर सिंह से मुलाकात करने बसपा सुप्रीमो मायावती आज उनके आवास पहुंची। इस दौरान मायावती ने उनका हालचाल जाना। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह काफी समय से कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से पीड़ित थे। आप को बता दें कि विधायक उमाशंकर कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से लड़कर उबरे हैं और घर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। वह विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं ले पाए थे। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने बसपा विधायक से वीडियो कॉलिंग बात की थी और जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।

PunjabKesari

आप को बता दें कि आमतौर पर मायावती जल्दी किसी के घर पर नहीं जाती हैं, लेकिन बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह के घर होने वाली शादियों में भी वो पहले भी जाती रही हैं। गौरतलब है कि विधायक उमाशंकर सिंह को इसके पहले सिर में दर्द की शिकायत थी दिल्ली में इलाज करा रहे थे लेकिन राहत नहीं मिली थी उसके बाद वह इलाज कराने के लिए अमेरिका चले गए थे। अमेरिका में होने के चलते वह लोकसभा चुनाव में बसपा के लिए प्रचार-प्रचार भी भाग नहीं सके थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static