ममता बनर्जी पर हुए हमले पर मायावती दुखी, बोली- मामले की हो उच्च स्तरीय जांच

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 05:17 PM (IST)

लखनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार के दौरान अचानक घायल होने पर दुख प्रकट करते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने ट्वीट कर कहा, " पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का चुनाव (प्रचार) के दौरान अचानक घायल होना अति-दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण। 

कुदरत से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा भी इसे गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय जांच कराना जरूरी, बसपा की यह मांग।" मायावती ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा, "इसके साथ-साथ, इस ताज़ा घटना के मद्देनजर अपने बूते पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बसपा के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं आदि से अपील है कि वे पूरी सावधानी बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाएं।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static