आजमगढ़ में BSP की हार पर मायावती ने कार्यकर्ताओं की हौसलाफजाई, कहा- 2024 के संकल्प के साथ जारी रहे संघर्ष

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 01:20 PM (IST)

लखनऊ: आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रत्याशी के तीसरे नम्बर पर आने के बावजूद कार्यकर्ताओं की हौसलाफजाई करते हुये पार्टी सुप्रीमो मायावती ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आवाहन किया है। मायावती ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा ‘‘ बीएसपी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा पार्टी प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आदि ने आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव जिस संघर्ष व दिलेरी के साथ लड़ा है उसे आगे 2024 लोकसभा आमचुनाव तक जारी रखने के संकल्प के तहत् चुनावी मुस्तैदी यथावत बनाये रखना भी ज़रूरी।''

उन्होंने कहा ‘‘ सिर्फ आज़मगढ़ ही नहीं बल्कि बीएसपी की पूरे यूपी में 2024 लोकसभा आमचुनाव के लिए ज़मीनी तैयारी को वोट में बदलने हेतु भी संघर्ष व प्रयास लगातार जारी रखना है। इस क्रम में एक समुदाय विशेष को आगे होने वाले सभी चुनावों में गुमराह होने से बचाना भी बहुत ज़रूरी।'' गौरतलब है कि आजमगढ़ और रामपुर में हुये लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत मिली थी जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) को अपने ही गढ़ में हार का सामना करना पड़ा था। बसपा ने सिर्फ आजमगढ से अपनी प्रत्याशी उतारा था जहां उसे ढाई लाख से अधिक वोट मिले। सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने अपनी हार का ठीकरा बसपा पर फोड़ते हुये इसे बसपा प्रमुख की चाल बताया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static