मायावती ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, दीर्घायु जीवन की कामना की

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 03:08 PM (IST)

लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को मायावती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्मदिन की बधाई दी है। मायावती ने एक एक्स पर पोस्ट का कहा कि देश के रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें।​

PunjabKesari

वहीं सीएम योगी ने कहा कि अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय राजनीति में आदर्श, शुचिता और संयम की प्रतिमूर्ति, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh  जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! आपका पांच दशकों से अधिक का सार्वजनिक जीवन राष्ट्रनीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और नैतिक राजनीति का उज्ज्वल उदाहरण है। प्रभु श्री राम की कृपा आप पर बनी रहे। आपको उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static