मायावती बोलीं- सरकार को बिल लाने से पहले किसानों से करना चाहिए था विचार-विमर्श

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 12:53 PM (IST)

लखनऊः संसद में बुधवार को सम्पन्न मानसून सत्र के दौरान पारित कृषि संबंधी विधेयकों पर टिप्पणी करते हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि केन्द्र सरकार को किसानों को विश्वास में लेकर कोई फैसला करना चाहिए था। मायावती ने गुरूवार को ट्वीट किया कि जैसा कि विदित है कि बीएसपी ने यूपी में अपनी सरकार के दौरान कृषि से जुड़े अनेकों मामलों में किसानों की कई पंचायतें बुलाकर उनसे समुचित विचार-विमर्श करने के बाद ही उनके हितों में फैसले लिए थे। यदि केन्द्र सरकार भी किसानों को विश्वास में लेकर ही निर्णय लेती तो यह बेहतर होता। 

गौरतलब है कि केन्द्र ने मानसून सत्र के दौरान 2 बिल संसद से पारित हुए जिनमें से एक कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020, और दूसरा कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 है। विपक्ष ने इन विधेयकों के विरोध में राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था जिसके बाद 8 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया था। बसपा प्रमुख ने विपक्ष के हंगामा करने के तरीके पर आपत्ति जाहिर की थी और इसे लोकतंत्र की गरिमा के विपरीत बताया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static