बुद्ध पूर्णिमा पर बोलीं मायावती, कहा- ''राजनीतिक स्वार्थ के लिए माथा टेकने का प्रचलन गलत''

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 03:56 PM (IST)

UP News: आज देशभर में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी भारत को जगतगुरु का सम्मान दिलाने वाले गौतमबुद्ध को उनकी जयंती पर नमन किया है। साथ ही मायावती ने प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि ''दूसरों के प्रति दया, करूणा, दानशीलता एवं इंसानियत को बनाने रखना जरूरी है, जिसके लिए गौतम बुद्ध ने सब कुछ त्याग कर अपना जीवन समर्पित किया।''

यह बोलीं मायावती
मायावती ने कहा कि, बुद्ध पूर्णिमा जाति-भेद, हिंसक मनोवृत्ति, द्वेष को जीवन से त्यागने की प्रतिज्ञा दोहराने का दिन है। बीएसपी ने गौतम बुद्ध के आदर्शों पर चलकर उत्तर प्रदेश में चार बार अपनी सरकार, 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' के आधार पर चलाई। उनके आदर्शों पर चलकर सामाजिक परिवर्तन लाने का काफी प्रयास किया। हमने उनके प्ररिक नाम पर अनेकों संस्थाए, सथ्ल और पार्क बनाए। हमने समाज के लिए काम किया, जबकि दूसरे लोग राजनीतिक उद्देश्य के लिए उन्हें माथा टेकते हैं।  

घोर राजनीतिक स्वार्थ के लिए किए जाने का प्रचलन अनुचित हैः मायावती
मायावती ने कहा कि ''महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आगे नमन व उनके आगे माथ टेकना अलग बात है, लेकिन इसका इस्तेमाल घोर राजनीतिक स्वार्थ के लिए किए जाने का प्रचलन अनुचित है। ऐसे दिखावटी व नुमाइशी हरकतों से लोगों का सही भला होने वाला नहीं है। इसलिए सभी प्रकार के द्वेष, विद्वेष व संकीर्णता को त्याग कर तथागत गौतमबुद्ध के जीवन आदर्श पर थोड़ा सा चलकर समाज हित के साथ खासकर देश को फिर से जगतगुरु बनाने के ईमानदार प्रयास की सख्ती जरूरत है। उन्होंने कहा, समाज के साथ-साथ सरकारों को भी अपनी नियत और नीति को पाक साफ बनाकर कथनी और करनी के अंतर को मिटाना होगा।''

यह भी पढ़ेंः इंडिया गठबंधन का मकसद SC-STऔर OBC के आरक्षण पर डाका डालने का है: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संतकबीर में प्रवीण निषाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को लटका रखा था, लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ 5 साल में केस भी जीता और मंदिर भी बनवाने का का काम किया।

​​​​​​​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static