योगी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल निराशजनकः मायावती

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 06:44 PM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए इसे निराशाजनक करार दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “यूपी बीजेपी सरकार का ढाई साल का कार्यकाल जनहित, जनकल्याण व प्रदेश के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विकास के अधिकतर मामलों में निराशाजनक रहा है।

मायावती ने आगे लिखा कि खासकर अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामलों में तो यह सरकार बुरी तरह से विफल साबित हुई है। अतः उत्तर प्रदेश सरकार अपनी इन कमियों पर पर्दा डालते रहने के बजाय उन्हें दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करे तो यह प्रदेश व जनहित में ज़्यादा बेहतर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static