मायावती ने BJP पर कसा तंज, कहा- मुसलमानों के मामले में भाजपा भी कांग्रेस के कदम पर चल रही है...

punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 12:14 PM (IST)

लखनऊ: योगी सरकार की राज्य के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे की योजना पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा पर तंज कसा है। मायावती ने मुसलमानों के मामले में भाजपा को भी कांग्रेस के कदम पर चलने वाली पार्टी बताया है। बसपा मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों के सर्वे को लेकर 2 ट्वीट से भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश तथा प्रदेश में कांग्रेस के जमाने से ही मुस्लिम समाज के शोषित, उपेक्षित व दंगा पीड़ित होने आदि की शिकायत आज रही है। भाजपा भी अब कांग्रेस के कदम पर है। भाजपा के 'तुष्टीकरण'  के नाम पर संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आ जाने के बाद अब इस वर्ग के दमन व आतंकित करने का खेल अनवरत जारी है।

मायावती ने कहा कि उनका यह कृत्य अति-दुःखद व निंदनीय है। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार की इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश में मदरसों पर टेढ़ी नजर है। मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चन्दे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित है। भाजपा सरकार को तो सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों व सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। निजी मदरसे तो अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static