मायावती ने छत्रपति शाहूजी महाराज को उनके जन्मदिन पर किया शत्-शत् नमन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 04:23 PM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने छत्रपति शाहूजी महाराज को उनके जन्मदिन पर शत्-शत् नमन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अपने देश में आरक्षण के जनक कुर्मी (ओबीसी) समाज से ताल्लुक रखने वाले कोल्हापुर (महाराष्ट्र) के शासक रहे छत्रपति शाहूजी महाराज के जन्मदिन पर देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा कि वह देश के उन महान सपूतों में से थे जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि जातिवाद के खिलाफ छत्रपति शाहूजी महाराज जैसे महापुरुषों के कर्ज को कभी भी नहीं उतारा जा सकता है फिर भी उनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाने के लिए बसपा की सरकार ने यूपी में अनेकों ऐतिहासिक काम किए। जिसमें उनके नाम से लखनऊ में यूपी की पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी व नए जिले आदि शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static