मायावती ने चुनाव प्रचार पर लगाई मुहर, वर्चुअल माध्यम से करेंगी रैली

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 01:38 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने चुनाव प्रचार पर आज मुहर लगा दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए 2022 चुनाव प्रचार में इस बार Zoom और वर्चुअल रैली करेंगी। वहीं चुनाव आयोग विधान सभा चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि 5 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है।  सूत्रों की मानें तो निर्वाचन आयोग बढ़ते कोरोना को लेकर राजनीतिक दलों की रैलियों पर कुछ नियम और शर्त लगा सकता है। इसे लेकर चुनाव आयोग विचार कर रहा है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां रैलियां कर रही है। रैलियां न करने पर लोग बसपा प्रमुख पर सवाल उठा रहे थे।मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर तंज किया था। उन्होंने कहा कि सत्ता के लोगों को ठंड में जो गर्मी चढ़ी है, वह सरकार के और गरीबों के खजाने की गर्मी है। साथ ही कहा कि हमारी पार्टी गरीबों-मजलूमों की पार्टी है, दूस​​री पार्टियों की तरह धन्ना सेठों-पूंजीपतियों की पार्टी नहीं है।  उन्होंने कहा कि हम दूसरों की नकल करेंगे तो इससे फिर पार्टी को धन के अभाव में चुनाव में काफी कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है। चुनाव तैयारी को लेकर हमारी पार्टी की अलग कार्यशैली है। फिलहाल उन्होंने अब साफ कर दिया है कि वो वर्चुअल माध्यम से  रैली करेंगी​। ​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static