UP में बेलगाम होते जा रहे बदमाश, मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मार कर हत्या

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 09:12 AM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की तमाम सख्तियों के बावजूद बदमाशों, दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। राजधानी लखनऊ के हसनगंज क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक की दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि खदरा इलाके में काव्या मेडिकल स्टोर के संचालक आशुतोष त्रिवेदी (29) दुकान में बैठे थे कि इस बीच अज्ञात बदमाशों ने उन्हे गोली मार दी। गोली चलने की आवाज से इलाके में भगदड़ मच गयी। आस-पास के दुकानदारों ने घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने आगे बताया कि पारिवारिक रंजिश समेत कई बिंदुओं पर मामले की जांच हो रही है। मृतक के पिता ने उसके दोस्त जय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि आशुतोष और जय सिंह दोस्त थे। जय सिंह की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static