मेरठ: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप, संपर्क में आने वाले 4 लोगों को किया आइसोलेट

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 01:04 PM (IST)

मेरठ: विदेशों में हजारों लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसार रहा है। देश में अभी तक कई मामले सामने आ चुके हैं जोकि कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा और शामली के बाद अब कोरोना पॉजिटिव का एक केस मेरठ में सामने आया है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव का मरीज महाराष्ट्र के अमरावती से अपने ससुराल मेरठ आया था और उसका टेस्ट कराया गया जिसमें वो कोरोना पॉजि़टिव पाया गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक 52 लोगों का टेस्ट कराया गया था जिसमें एक मरीज़ की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। 

रिपोर्ट आने के बाद तत्काल उस मरीज को आइसोलेट करते हुए कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है जहां डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले 4 लोगों को भी आइसोलेट कर दिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि यह कोरोना पॉजिटिव मरीज और किन-किन लोगों के संपर्क में आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static