ग़ाज़ियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे मेरठ के वकील, गाज़ियाबाद ज़िला जज की बर्खास्तगी की मांग करते हुए किया जोरदार प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 07:18 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद न्यायालय में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में मेरठ के वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही साथ प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान वकीलों के प्रदर्शन से हड़कंप मच गया। जहां अपना विरोध जताते हुए वकीलों ने मेरठ कचहरी स्थित न्यायालय में चल रहे कार्य को बंद करा दिया और सड़क पर बैठकर अपने गुस्से का इजहार किया।
PunjabKesari
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने कहा कि गाजियाबाद में पुलिस का रवैया सरासर गलत है और वकीलों पर अपराधियों की तरह पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया गया। वकीलों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरीके का कृत्य गाजियाबाद में वकीलों के साथ किया गया है उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो वकील आंदोलन करेंगे। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे हैं अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिसकर्मी लोगों के बचाव के लिए होते हैं और आज पुलिस के द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया है जिससे साफ हो गया है कि पुलिसकर्मी गुंडे है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि जब तक गाजियाबाद के जिला जज को बर्खास्त नहीं किया जाता है तब तक वकीलों का प्रदर्शन जारी रहेगा। वकीलों के प्रदर्शन के दौरान कचहरी परिसर में जा रहे पुलिसकर्मियों को भी गुस्साए वकीलों ने रोकते हुए वापस कर दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static